गजब- लोकल ट्रेन में 14 साल पहले गायब हुआ था बटुआ, पुलिस ने अब ढूंढकर मालिक को सौंपा

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई की लोकल ट्रेन में 14 साल पहले चोरी हुए बटुए को पुलिस ने ढूंढकर उसे उसके मालिक को सौंप दिया है। बटुए में 900 रुपए थे। रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने कहा कि 2006 में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पनवेल लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय हेमंत पेडलकर का बटुआ खो गया था। इस साल अप्रैल में GRP वाशी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनका बटुआ मिल गया है। हालांकि, तब लागू लॉकडाउन के कारण वह अपना बटुआ लेने नहीं जा सके।

 

लॉकडाउन हटने के बाद पनवेल निवासी पेडलकर वाशी में GRP कार्यालय गया और उसमें रखी राशि सहित अपना बटुआ लिया। पेडलकर ने  बताया, ‘‘उस समय मेरे बटुए में 900 रुपए थे जिसमें 500 रुपए का पुराना नोट भी था जो बाद में नोटबंदी के बाद बंद हो गया। शख्स ने बताया कि वाशी GRP ने उसे 300 रुपए वापस कर दिए। उन्होंने स्टाम्प पेपर के काम के लिए 100 रुपए काट लिए और कहा कि बाकी के 500 रुपए नोट बदलने के बाद मिल जाएंगे। GRP के एक अधिकारी ने कहा कि पेडलकर का बटुआ चुराने वालों को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News