ज्योतिषी तोते की भविष्यवानी- नेताजी आप ही जीतेंगे लोकसभा चुनाव, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में पुलिस ने एक तोते के मालिक को गिरफ्तार किया है। यह मामला काफी हैरान करने वाला है। दरअसल, लोगों का भविष्य बताने वाले इस तोते ने चुनाव लड़ रहे पीएमके उम्मीदवार की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, तामिलनाडु के कुड्डालोर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार वहां एक मंदिर के पास से गुजर रहे थे। वहां एक ज्योतिषी तोते को लेकर बैठा हुआ था। ये तोता सामने रखे कार्ड को चुनकर लोगों का भविष्य बता रहा था। वे भी अपना भविष्य जानने तोते के पास पहुंच गए। तोते ने कार्ड देखकर थंकर बचन से कहा कि उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बाद में तोते को कैद में रखने को लेकर वन विभाग ने चेतावनी दी और फिर छोड़ दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News