नियंत्रण रेखा पार कर पुंछ आ पहुंची POK की दो बहनें , सेना जल्द भेजेगी वापस

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाली दो नाबालिग बहनें भूलवश नियंत्रण रेखा पार कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आ पहुंची। भारतीय सेना ने तुरंत उन्हे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर नाराज हुए शरद पवार, बोले- जल्दबाजी में लिए फैसले के कारण बिगड़े हालात
 

रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की लाइबा जबैर(17) और सना जबैर (13) तड़के भारतीय सीमा को पार कर पुंछ सेक्टर में आ गयीं। दोनों पीओके के तहसील फॉरवर्ड  कहुटा के अब्बासपुर की निवासी बतायी जा रही हैं।  उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास तैनात सैनिकों को उन किशोरियों के सीमा पार करने का पता चला जिसके बाद उन्होंने पूरा संयम बरतते हुए उन्हें सुरक्षित रखा।

 

यह भी पढ़ें: ​​​​​​​ मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए युवाओं को दिए चार नये मंत्र
 

प्रवक्ता ने कहा ने कहा कि किशोरियों को कोई नुकसान न हो, इसके लिये पूरी सावधानी बरती जा रही है। उनकी जल्द घर वापसी के प्रयास किये जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News