पाकिस्तान रच रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश: दोबारा हो सकता है पुलवामा जैसा हमला, J&K में हाई अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 08:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसके कई आतंकी संगठन पुलवामा जैसा बड़े हमले की नापाक साजिश रच रहे हैं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि वीबीआइईडी के जरिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग या किसी अहम प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि एलओसी के पार POK के अग्रिम सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने पांच नए लांचिंग पैड तैयार किए हैं। इन पर 30 आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार रखा गया है। ऐसी भी इनपुट मिली है कि पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर के सामने POK में राड कठार में छह-छह आतंकियों के दो गुट है। सूत्रों की मानें तो इन आतंकियों के पास ऑटोमेटिक हथियार हैं और पिछले कुछ हफ्तें में इन्हें बॉर्डर के उस पार के इलाकों में देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक , ये अफगानिस्तान से लौटे जैश व लश्कर के कैडर से संबंधित हैं।