छह भाषाओं में लांच हुई पीएमओ की वेबसाइट

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को पीएमओ की वेबसाइट को छह भाषाओं में लांच की। इनमें बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल और तेलगु शामिल हैं। इससे भाषा को लेकर लोगों को आ रही परेशानी से निजात मिलेगी। 

विदेश मंत्री सुषमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि छह भाषाओं में पीएमओ की वेबसाइट लांच करने में खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से जुडऩे के लिए यह एक लंबा रास्ता है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार इस बात में विश्वास रखती है लोगों से उनकी भाषा में संपर्क बनाना चाहती है। विदेश मंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग इन साइट्स पर जाएं।

प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर सुषमा स्वराज द्वारा वेबसाइट के इन संस्करणों के लॉन्च पर खुशी जताते हुए विदेश मंत्री का धन्यवाद किया है। अब साइट्स की मदद से मेरी आप सभी से बातचीत मजबूत होगी। ''मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने वेबसाइट के नए वर्जन को बनाने के लिए अथक प्रयास किया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News