केरल: रैली में संबोधन के दौरान राहुल गांधी बोले-हर एक भारतीय भाषा किसी भी अन्य भाषा से महत्वपूर्ण

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 09:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने बीते दिन केरल के कोट्टायम में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने  पीएम मोदी पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मुझे आश्चर्य होता है जब मैं प्रधानमंत्री को भाषण देते हुए सुनता हूं जहां वह कहते हैं एक राष्ट्र, एक राष्ट्र, एक भाषा, एक नेता और एक धर्म. आप तमिल के लोगों को तमिल न बोलने के लिए, केरल के लोगों को मलयालम न बोलने के लिए कैसे कह सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हर एक भारतीय भाषा किसी भी अन्य भाषा की तरह ही महत्वपूर्ण है। बीजेपी भाषा, स्थान, जाति और धर्म के साथ ऐसा करती है. जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वे देश को बांट देते हैं।'

PunjabKesari
इससे साथ ही राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट शेयर कर भाजपा का घेराव करते हुए बेरोजगारी और पेपर लीक मुद्दे पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा न भर्तियां, न रोज़गार, हर पेपर लीक है, कुछ भी नहीं ठीक है, क्योंकि देश का प्रधानमंत्री वीक है।

इससे पहले केरल के सीएम पी विजयन ने राहुल गांधी परस सीएए को लेकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि, वह और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? दरअसल, सीएम पी विजयन की ओर से राहुल गांधी को ये जवाबी हमला था। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था, 'केरल के सीएम हमेशा सिर्फ उनके बारे में बोलते रहे हैं।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News