PMC बैंक के खाताधारक मरने को मजबूर हैं और सरकार को कोई फिक्र नहीं: येचुरी

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएमसी बैंक घोटाला मामले में केन्द्र सरकार पर संवेदनहीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये सोमवार को कहा कि बैंक के खाताधारक भयावह स्थिति का सामना कर रहे हैं और इस संकट के कारण दो लोगों की मौत के बावजूद सरकार इस मामले की सुध तक लेने को तैयार नहीं है। उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक घोटाला उजागर होने के बाद अब तक चार खाताधारकों की मौत हो चुकी है। 

येचुरी ने किया ट्वीट
येचुरी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, भाजपा आरएसएस की सरकार गैरभुगतान वाले कर्ज माफ करने और धनकुबेरों को कर में छूट देने की राहत दे रही है। इससे बैंकिंग व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। इसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ा है। एक और त्रासदी का यह नया नमूना है। येचुरी ने सरकार पर देश की आर्थिक स्थिति के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुये कहा कि जनता का पैसा विज्ञापन और प्रचार पर खर्च हो रहा है। 
 

बेशर्मी से झूठ बोल रही है भाजपा सरकार
उन्होंने कहा, भाजपा सरकार बेशर्मी से झूठ बोल रही है। इसने देश की अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। कर राजस्व व्यवस्था धराशायी हो गयी है और जनता का पैसा खुद के प्रचार के तमाशों पर खर्च हो रहा है। येचुरी ने आर्थिक संकट के दौर में भाजपा सरकार द्वारा उसकी सांठगांठ वाले धनी लोगों के कर में कथित कटौती करने पर सवाल उठाते हुये कहा कि यह भी एक घोटाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News