पीएम मोदी फिर करेंगे ''मन की बात'', 30 जून को होगा प्रसारण

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की शुरुआत के एक महीने बाद रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात करेंगे’। इसका प्रसारण 30 जून को होगा। Mygov.in ने मंगलवार को ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की शुरुआत के बाद मन की बात कार्यक्रम फिर से शुरू होगा। आपकी कहानी, आइडिया और सलाह इस महीने की कड़ी में शामिल हो सकते हैं, जिसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो पर 30 जून को होगा।
PunjabKesari
सरकार ने बताया कि पीएम मोदी उन विषयों और मुद्दों पर अपनी भावनाएं साझा करते हैं, जो आपको प्रभावित करते हैं, जिन विषयों पर पीएम को बोलना चाहिए उन पर आपके विचारों को आमंत्रित करते हैं। 11 से 26 जून तक फोन लाइन खुली रहेंगी।

‘मन की बात’ कार्यक्रम के पहले भाग की अंतिम कड़ी का प्रसारण लोकसभा चुनाव की घोषणासे पहले 24 फरवरी को हुआ था। इसमें पीएम मोदी ने कहा था कि इस रेडियो कार्यक्रम से उन्हें विशेष अनुभव प्राप्त हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News