Free LPG connections: सरकार ने दी मंजूरी: 25 लाख महिलाओं को मुफ्त LPG कनेक्शन मिलेगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण को और मजबूती देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार करने का ऐलान किया है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब 25 लाख महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कदम खासतौर पर घरेलू महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा तक पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस योजना के तहत उज्ज्वला परिवार से जुड़ी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और इसे महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ी पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि उनके सम्मान और स्वतंत्रता को भी बढ़ावा देगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इस योजना के जरिए देश में उज्ज्वला परिवार की संख्या बढ़कर अब 10.60 करोड़ तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन पर सरकार करीब 2,050 रुपये की राशि खर्च करेगी, जिसमें मुफ्त गैस चूल्हा, सिलेंडर और रेगुलेटर भी शामिल हैं। इससे लाभार्थियों को स्वच्छ ऊर्जा का सहज लाभ मिलेगा।

हरदीप सिंह पुरी ने इस योजना को एक क्रांतिकारी पहल करार दिया, जो दूर-दराज के क्षेत्रों में भी ऊर्जा की सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में मोदी सरकार की ₹300 की सब्सिडी के कारण उज्ज्वला परिवार के लोग सिर्फ ₹553 में अपने सिलेंडर की रिफिलिंग करवा पाते हैं, जो वैश्विक स्तर पर भी बेहद किफायती दर है।

सरकार की यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि घरेलू महिलाओं को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के करीब भी लाएगी। उज्ज्वला योजना के विस्तार से देश में महिलाओं की भागीदारी और आत्मनिर्भरता में और इजाफा होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News