PM के हेलिकॉफ्टर की होनी चाहिए थी तलाशी, लगातार आचार संहिता तोड़ रहे हैं मोदी: पूर्व चुनाव आयुक्त

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्लीः ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉफ्टर की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी को निलंबित करने पर पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अफसर अपनी ड्यूटी कर रहा था और ऐसे में उस पर इस तरह की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। कुरैशी ने कहा कि इस कार्रवाई से हमने संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का मौका गंवा दिया। कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लागातर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग उनको नजरअंदाज कर रहा है। कुरैशी ने कहा कि कानून हर किसी पर लागू होता है फिर भले ही वे प्रधानमंत्री हो या फिर कोई आम आदमी।

कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की तलाशी करने पर क्या आपत्ति थी, अगर अफसर को रोका न होता तो यह मुद्दा न बनता। कुरैशी ने कहा कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के हेलिकॉप्टर की तलाशी भी ली गई थी वो भी उनकी आंखों के सामने लेकिन उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई बल्कि इसका सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के मामले में चुनाव आयोग ने कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया था। इस मामले में पीएमओ ने हस्ताक्षेप किया था और आईएएस अफसर को ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News