चुनावी लाभ के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने की कोशिश कर रहे PM मोदी, वेणुगोपाल का आरोप

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 03:32 PM (IST)

केरल : कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर सोमवार को पर उन पर निशाना साधा और चुनावी लाभ के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने ऐसे बयान दिए जो प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देते। वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ ऐसी बात कर रहे हैं जो कांग्रेस के घोषणापत्र में है ही नहीं और वह चुनावी लाभ के लिए देश में ‘‘सांप्रदायिक ध्रुवीकरण'' पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।

PunjabKesari

खरगे ने PM मोदी से मिलने का समय मांगा
प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी घोषणापत्र के बारे में प्रधानमंत्री को ‘जानकारी देने' के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने रव‍िवार को राजस्थान की एक चुनावी सभा में कहा था कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। मोदी ने यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए कही, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर ‘पहला हक' अल्पसंख्यक समुदाय का है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News