प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए लेक‍िन मैच देखने अहमदाबाद पहुंच गए, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए लेकिन अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच देखने पहुंच गए ताक‍ि यदि हमारी टीम जीते तो कुछ श्रेय ले सकें। प्रियंका गांधी वाद्रा ने शाहपुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी वहां नहीं जाते जहां संकट होता है। उन्होंने कहा कि खुद को फकीर कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कैसे सबसे अमीर पार्टी बन गई।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर भी हमारे देश का ही राज्य है। मणिपुर में सैंकड़ों गांव जला डाले गए, कितने बुरे बुरे हादसे हुए... कैसी-कैसी चीजें हुईं। मोदी जी ने वहां जाने का कष्ट किया? नहीं किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्वकप फाइनल में पहुंचे। हमारी टीम अपनी मेहनत से फाइनल में पहुंची ... मोदी जी भी पहुंच गए। फट से पहुंचे।''
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मोदी जी वहां पहुंचे कि यदि हम जीत जाएं तो उस जीत का श्रेय थोड़ा उनको भी मिल जाए। यदि हम जीतते तो सारी मीडिया बाजी करते, ‘इवेंट' करते। मोदी जी इस तरह की चीजों में पहुंच सकते हैं जहां हमारा मान सम्मान बढ़ रहा हो, जहां हमारी टीम मेहनत कर रही है लेकिन जहां संकट होता है वहां नहीं पहुंचते।'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी जी कहते हैं कि वे फकीर हैं तो इनके कार्यकाल में भाजपा सबसे अमीर पार्टी कैसे बन गई?''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया लेकिन गरीबों की उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि ‘‘केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं, मोदी जी की नीयत ठीक नहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरे देश में जो भाजपा की सारी सरकारें चल रहे हैं वे सब सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं। आज मध्यम वर्ग, गरीब, किसानों की उनकी सरकारों में कोई सुनवाई नहीं है।'' राजस्थान सरकार के महंगाई राहत कैंप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में राज्य सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत दिलवाई है। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News