PM मोदी 23 मई को हरियाणा दौरे पर जाएंगे, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 10:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 मई को हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की 23 मई को भिवानी में रैली होगी।
यह रैली भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी धर्मबीर के पक्ष में होगी। उन्होंने बताया कि वहीं, 21 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चरखी दादरी के गांव बौद में रैली करेंगे।