27 अगस्त से पीएम मोदी गुजरात दौरे पर रहेंगे, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और इस दौरान वह 2001 में भुज में आए भूकंप के पीड़ितों के लिए निर्मित स्मारक ‘‘स्मृति वन'' और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत में 27 अगस्त को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘‘खादी उत्सव'' समारोह को संबोधित करेंगे और अगले दिन गांधीनगर में भारत में सुजूकी कंपनी के 40 वर्षों के सफर पर आयजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। ‘‘खादी उत्सव'' समारोह में सैकड़ों बुनकर चरखा चलाएंगे।

प्रधानमंत्री 28 अगस्त को कच्छ जिले का दौरा करेंगे, जहां वह ‘स्मृति वन' समेत करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन या भूमि पूजन करेंगे। ‘स्मृति वन' 26 जनवरी, 2001 को गुजरात में आए भूकंप में मारे गये 13,000 से अधिक लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में कच्छ जिले के भुज कस्बे के पास भुजियो पहाड़ी पर बनाया गया स्मारक है। मोदी ने इस स्मारक-सह-संग्रहालय की अवधारणा उस समय की थी, जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे और अब वह इसका प्रधानमंत्री के रूप में उद्घाटन करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News