World Health Day: PM मोदी ने जनता को दिया ये खास संदेश

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार एेसी स्वास्थ्य सेवा सुगम बनाने पर जोर दे रही है जो आसान पहुंच में होने के साथ किफायती और नागरिकों के अनुकूल हो। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मोदी ने अपने ट्वीट में कहा , ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मैं आप सबकी अच्छी सेहत की प्रार्थना करता हूं जो आपको अपने सपनों को पूरा करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर देती है।’ 
 


35 करोड़ लोग अवसाद से पीड़ित
इस संदर्भ में मोदी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी है, जोकि व्यापक, समग्र और नागरिकों के अनुकूल है। इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम अवसाद है, जिसके बारे में उन्होंने रेडियो पर पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बात की थी। दुनिया में 35 करोड़ लोगों के अवसाद से पीड़ित होने का जिक्र करते हुए मोदी ने मन की बात में कहा था कि अवसाद से मुक्ति मिल सकती है और इसका पहला मंत्र है कि इसे दबाने की बजाए उसे व्यक्त करें। जो लोग शारीरिक स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक होते हैं, वे तो हमेशा कहते हैं- पेट भी थोड़ा खाली रखो, प्लेट भी थोड़ी खाली रखो और जब स्वास्थ्य की बात आई है, तो 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस है। संयुक्त राष्ट्र ने 2030 तक सबको स्वास्थ्य का लक्ष्य तय किया है। इस बार संयुक्त राष्ट्र ने 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘अवसाद’ विषय पर फोकस किया है। 
 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News