सोशल मीडिया पर छाया मोदी का 'लाइट्स कैमरा एक्शन', लोग बोले- ये ही है असली हीरो

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क(वसुधा शर्मा): देश दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही लहर है। हालांकि मोदी के खिलाफ दम भरने वाला विपक्ष उन्हे घेरने के लिए राफेल, ईवीएम, जाति जैसे मुद्दे घसीट ही लाता है। इन मुद्दों पर जुबानी जंग भी खूब देखने को मिलती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से हालात ऐसे हो गए हैं कि विपक्ष के कुछ किए बीना ही मोदी खुद ब खुद लोगों के सवालों में घिरते ही जा रहे हैं। रडार वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मोदी के ईमेल और डिजिटल कैमरे ने सुर्खियां बटोर ली। दरअसल देश के चौकीदार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अनुसार उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी की रंगीन तस्वीर क्लिक करने के लिए साल 1988 में डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं उन्होंने तो उस वक्त ईमेल का भी इस्तेमाल किया था। मोदी के ​इन अजीबोगरीब बयानों से सोशल मीडिया भी परेशान हो गया है। यूजर्स उनके लाइट्स कैमरा एक्शन के दावों पर चुटकी ले रहे हैं। लोग पीएम से पूछ रहे हैं कि भाई आप कहना क्या चाहते हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News