एक बार फिर केदारनाथ दर्शन को जाएंगे पीएम मोदी, पुनर्निर्माण परियोजना की लेंगे जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 12:42 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 नवंबर को प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग केदारनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना किए जाने की संभावना है। साथ ही वह केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा भी कर सकते हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी के 6 नवंबर की सुबह जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पहुंचने और फिर वहां से एक हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ जाने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा लगभग तय है। बहरहाल, उनकी प्रस्तावित यात्रा का अंतिम कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है। इससे पहले, इस तरह की अटकलें थीं कि प्रधानमंत्री 9 नवंबर को इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। मोदी पिछले साल केदारपुरी में परियोजनाओं की आधारशीला रखने गए थे। अधिकारी ने कहा कि केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाएं प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सूची में हैं। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीच-केदारपुरी में पुर्निनर्माण कार्य की समीक्षा करते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News