5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, सभी राज्यों के सीएम को भेजा जाएगा न्योता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 09:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के पांच अगस्त को भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस समारोह में सभी मुख्यमंत्रियों को भी अवश्य ही आमंत्रित किया जाना चाहिए। स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, राम मंदिर के भूमि पूजन के लिये पांच अगस्त को अयोध्या आने को सहमत हो गये हैं। वह वहां करीब डेढ़ घंटे रूकेंगे।
PunjabKesari
इससे पहले, ये अटकलें थी कि वह डिजिटल माध्यम से समारोह में शामिल होंगे, लेकिन मैंने आग्रह किया कि यह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर किया जाना चाहिए।'' हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि प्रधानमंत्री समारोह में शामिल होंगे। स्वामी गोविंद को किशोरजी व्यास के नाम से भी जाना जाता है।
PunjabKesari
यह पूछे जाने पर कि क्या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भूमि पूजन समारोह के लिये आमंत्रित किया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अवश्य ही आमंत्रित किया जाना चाहिए। '' उन्होंने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ठाकरे को आमंत्रित नहीं करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। उन्हें अवश्य आमंत्रित किया जाना चाहिए...मुझे लगता है कि किसी को आमंत्रित नहीं करने का कोई मतलब नहीं है। हमें सभी मुख्यमंत्रियों, प्रमुख संतों और सामाजिक नेताओं को अवश्य ही आमंत्रित करना चाहिए। '' उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अयोध्या में पांच अगस्त के समारोह में सिर्फ 200 लोग होंगे। समारोह में सामजिक दूरी के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। न्यास के सदस्य ने कहा, ‘‘मेरे अनुसार, दिवंगत बालासाहेब ठाकरे एक महान नायक थे, जिन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण पर जोर दिया था।''
PunjabKesari
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा था कि उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह के लिये निश्चित रूप से जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या ठाकरे को समारोह के लिये कोई आमंत्रण मिला है, राउत ने कहा था, ‘‘यह आएगा।'' मंदिर के सिलिसले में राकांपा प्रमुख शरद पवार के एक हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा, ‘‘लोग मोदीजी से इतना प्रेम करते हैं कि वे हमेशा उनके बारे में बात करना पसंद करते हैं।''
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पवार ने कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनने से कोविड-19 महामारी के उन्मूलन में मदद मिलेगी। स्वामी ने कहा, ‘‘वे लोग हमेशा ही उनके (मोदी के) बारे में या उनके खिलाफ बात करने का मौका तलाशने की कोशिश करते हैं। यदि कोई समर्थन में बोलता है तो यह खबर नहीं बनती है लेकिन यदि कोई विरोध में बोलता है तो यह खबर बन जाती है और ऐसे लोग हैं, जो हमेशा ही खबरों में बने रहना चाहते हैं तथा इसिलए वे बोलते हैं। '' उन्होंने कहा कि मंदिर का भूमि पूजन समारोह इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि इसके लिये पांच सदी तक इंतजार करना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News