PM मोदी आज करेंगे सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया केंद्र का उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:33 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया (एसएईएसआई) सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार मोदी सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीएमआर एयरोस्पेस और औद्योगिक पार्क में इस सुविधा की शुरुआत करेंगे। 

एसएईएसआई, एलईएपी एयरबस ए320एनईओ और बोइंग 737 एमएएक्स विमानों को शक्ति प्रदान करने वाले एलईएपी (लीडिंग एज एविएशन प्रोपल्शन) इंजनों के लिए सफ्रान की समर्पित रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल-एमआरओ सुविधा है। इस सुविधा केंद्र की स्थापना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि यह न केवल दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक विमान इंजन सुविधाओं में से एक है, बल्कि यह पहला केंद्र है जिसे पहली बार किसी वैश्विक इंजन ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) ने भारत में एक एमआरओ ऑपरेशन सुविधा के रूप में स्थापित किया है। 

जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पाकर् 45,000 वर्ग मीटर में अत्याधुनिक सुविधा वाला केंद्र है जिसमें करी 1,300 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से विकसित किया गया है। इसे सालाना 300 लीप इंजनों की सर्विसिंग के लिए डिज़ाइन किया गया और यह सुविधा केंद्र 2035 तक पूरी तरह से ऑपरेशनल क्षमता प्राप्त कर लेने के बाद 1,000 से ज़्यादा उच्च कुशल भारतीय तकनीशियनों और अभियन्ताओं को रोज़गार देगा। इस सुविधा केंद्र में विश्वस्तरीय इंजन रखरखाव और मरम्मत सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्नत प्रक्रिया उपकरण होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News