सनसनीखेज दावा: लाल किला हमले में पाकिस्तान का हाथ! PoK के पूर्व PM का चौंकाने वाला बयान
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिल्ली के लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए घातक कार ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान से एक बड़ा और सनसनीखेज बयान सामने आया है। इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई थी और एक दर्जन से अधिक घायल हुए थे।
ये भी पढे़ं- Bihar CM 2025: ऐतिहासिक! 10 वीं बार नीतीश कुमार ने उठाई CM पद की शपथ
PoK के पूर्व PM ने किया दावा
PoK के पूर्व 'प्रधानमंत्री' चौधरी अनवर-उल-हक ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए खुलेआम दावा किया है कि इस आतंकी हमले में पाकिस्तान की सीधी भूमिका थी। PoK विधानसभा को संबोधित करते हुए अनवर-उल-हक ने भारत को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर भारत बलूचिस्तान में हिंसा फैलाता है, तो पाकिस्तान दिल्ली के लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक जवाब देगा। उन्होंने आगे कहा,"अल्लाह के करम से हमने यह कर दिखाया है और हमारे बहादुर लोगों ने इसे अंजाम दिया है।"
ये भी पढ़ें- Adhar Card Update: अब आधार कार्ड का बदलेगा चेहरा! सिर्फ फोटो और QR कोड ही दिखेगा? UIDAI का बड़ा ऐलान
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
अनवर-उल-हक के इस दावे पर पाकिस्तान सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह बयान दिया है कि भारत के साथ 'पूरे पैमाने पर युद्ध' की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उसकी सेना पूरी तरह 'फुल अलर्ट' पर है।
ये भी पढ़ें- IRCTC Food: McDonald's, KFC और Haldiram, आपके इन फेवरेट आउटलेट्स के फूड अब रेलवे स्टेशन पर होंगे अवेलेबल!
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार
भारतीय खुफिया एजेंसियों की जाँच में पहले ही यह सामने आ चुका है कि इस हमले के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े हैं। जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, उसमें अमोनियम नाइट्रेट आधारित विस्फोटक भरा गया था। यह पूरी साजिश जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क द्वारा तैयार किए गए एक 10-सदस्यीय समूह, जिसे ‘टेरर डॉक्टर सेल’ नाम दिया गया, द्वारा संचालित थी। इस सेल को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के मौलवी इरफान अहमद चला रहा था, जिसके सीधे संबंध जैश से थे। इरफान ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के कई डॉक्टरों को अपने साथ जोड़ा था। हमले में शामिल आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद भी उसी कॉलेज से था। जांच अधिकारियों के अनुसार इस सेल के अन्य सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भारत का रुख
पाकिस्तान लंबे समय से भारत पर बलूचिस्तान में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाता रहा है, लेकिन भारत ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान इन झूठे दावों का इस्तेमाल अपनी ही जमीन से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए करता है।
