NEP 2020: राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर संबोधित करेंगे PM मोदी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने की पहली वर्षगांठ 29 जुलाई को मनाई जा रही है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे।
वहीं इससे पहले केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि भारतीय उच्च शिक्षा आयोग की स्थापना के लिए शिक्षा मंत्रालय एक विधेक का ड्रॉफ्ट तैयार कर रहा है। इस नीति के अनुसार भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन का प्रावधान है जिसमें नियमन, मान्यता प्रदान करने वाले, वित्त पोषण और अकादमिक मानदंड बनाने के लिए चार-अलग-अलग स्वतंत्र निकाय होंगे।