सिद्धगंगा मठ के दिखाए रास्ते पर चल रही हैं मोदी सरकार, दिवंगत शिवकुमार स्वामीजी की प्रशंसा करते हुए बोले शाह

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 05:11 PM (IST)

कर्नाटक: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी नीती केन्द्र सरकार सिद्धगंगा मठ के दिवंगत शिवकुमार स्वामीजी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल रही हैं और लोगों को नि:शुल्क भोजन, शिक्षा और आवास मुहैया कराकर ‘त्रिविध दासोहा' को लागू कर रही हैं। 
 

स्वामीजी की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि रोजाना 10,000 बच्चों को भोजन कराना, उनके लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था और उन्हें आश्रय देने का लक्ष्य ‘कर्म योगी' प्राप्त कर सकता है। शिवकुमार स्वामीजी की लिंगायत मठ की 88 साल तक सेवा करने के बाद 2019 में 111 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी। 
 

शाह ने शिवकुमार स्वामीजी की 115वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि स्वामीजी ने 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर के उपदेशों को जमीनी स्तर पर लागू किया और मठ को लोगों के उत्थान केन्द्र के रूप में विकसित किया। गृह मंत्री ने कहा कि इस मठ में कोई भूखा नहीं रहता है। रोजाना समाज के सभी तबके के 10,000 बच्चों को नि:शुल्क भोजन, शिक्षा और आश्रय मिलता है। 
 

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भी जमीनी स्तर पर शिवकुमार स्वामीजी के सिद्धांतों को लागू किया है। हम पांच किलोग्राम चावल दे रहे हैं, नई शिक्षा नीति के जरिए हमने शिक्षा को नया आयाम दिया है जहां कोई भी अपनी भाषा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकता है और 7 साल में 3 करोड़ लोगों को आवास मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क भोजन दिया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार समाज के सभी तबकों की प्रगति के लिए प्रयास कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News