PM मोदी पर जमकर बरसे खरगे, बोले- बिन बुलाए पाकिस्तान चले जाते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का असली मकसद संविधान को कमजोर करना और देश के लोकतंत्र को खत्म करना है।

संविधान खत्म हुआ तो वोटिंग का अधिकार भी चला जाएगा

खरगे ने कहा, 'प्रधानमंत्री का एजेंडा है कि संविधान को खत्म कर दिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो वोट देने का आपका अधिकार भी छिन जाएगा। आप खुद देखिए कि महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है, वो चोरी की सरकार है।'

मणिपुर नहीं जाते, विदेश घूमते हैं पीएम मोदी

मणिपुर मुद्दे पर बात करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, वहां लोगों से मिल सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी अब तक मणिपुर नहीं गए। घरों में आग लगी है, स्कूल बंद हैं, बच्चे पढ़ नहीं पा रहे, लेकिन प्रधानमंत्री उधर झांकते तक नहीं। विदेशों के दौरे ज़रूरी हैं, लेकिन अपने देश के दुख-दर्द भी देखने चाहिए।'

बिन बुलाए पाकिस्तान चले जाते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते

खरगे ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'पाकिस्तान बिना बुलाए चले जाते हैं, वहां नेताओं से गले मिलते हैं, लेकिन मणिपुर जैसे राज्य की उपेक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री को सिर्फ इस बात की चिंता है कि कौन उन्हें विदेश में पुरस्कार देगा या गले में माला डालेगा। देश के अंदर के जख्म उन्हें नहीं दिखते।'

बिहार और महाराष्ट्र में लोकतंत्र को चोट पहुंचाई गई

खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। 'महाराष्ट्र में सरकार चोरी से बनाई गई और अब बिहार में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के जरिए यही खेल दोहराने की कोशिश हो रही है।'

दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को मिलकर लड़ना होगा

कांग्रेस अध्यक्ष ने ओडिशा सरकार और बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डरें नहीं, बल्कि अपने हक की लड़ाई लड़ें। हाल ही में ओडिशा में दो दलितों को पीटा गया, उनके बाल काटे गए, गंदा पानी पिलाया गया, लेकिन सरकार सोई रही।'

कांग्रेस करेगी सत्याग्रह, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई

खरगे ने अंत में कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह के जरिए आम लोगों के हक और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। 'अगर लोकतंत्र बचाना है, तो ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करना होगा, जो संविधान और अधिकारों को कुचलना चाहते हैं।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News