पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- 'TMC जाएगी, तभी असली बदलाव आएगा'
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में विकास की राह में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार को बड़ी बाधा बताया। उन्होंने कहा कि बंगाल बदलाव और विकास चाहता है, लेकिन राज्य सरकार विकास के रास्ते में दीवार बनकर खड़ी है। इसी अवसर पर उन्होंने ₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
TMC सरकार विकास के मार्ग में बड़ी बाधा
प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि टीएमसी सरकार बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। उनका कहना था, "जिस दिन यह दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की रफ्तार पकड़ लेगा।" उन्होंने जोर देकर कहा कि "TMC की सरकार जाएगी, तभी असली बदलाव आएगा।"
बंगाल को बुरे दौर से बाहर निकालने की आवश्यकता
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत सावन के पावन महीने की शुभकामनाओं से की और कहा कि इस पवित्र समय में बंगाल के विकास की नई शुरुआत का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है, वे बंगाल को वर्तमान बुरे दौर से बाहर निकालने का प्रतीक हैं।
₹5,400 करोड़ की परियोजनाएं, समृद्ध बंगाल का सपना
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लिए एक समृद्ध और विकसित भविष्य का सपना देखती है और आज की परियोजनाएं उसी सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये योजनाएं राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
बंगाल में पलायन और बेरोजगारी की चिंता
पीएम मोदी ने राज्य में बेरोजगारी और पलायन की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पहले लोग रोजगार के लिए बंगाल आते थे, लेकिन अब पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा, "आज पश्चिम बंगाल के युवा छोटे-छोटे काम के लिए भी दूसरे राज्यों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।"
भाजपा को एक मौका देने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता से आग्रह किया कि वे भाजपा को एक मौका दें। उन्होंने कहा, "ऐसी सरकार चुनिए जो कामगार हो, ईमानदार हो और दमदार हो।" उनका कहना था कि भाजपा ही राज्य के विकास और बदलाव की गारंटी दे सकती है।