पीएम मोदी ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ को कहा ''धन्यवाद''

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2016 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के अपने पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती को स्वच्छ भारत अभियान के लिए समर्पित किए जाने के लिए अमिताभ को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने रेडियो पर आज प्रसारित मन की बात में कहा कि सदी के सर्वाधिक लोकप्रिय कलाकार अमिताभ स्वच्छता के अभियान को जी-जान से आगे बढ़ा रहे हैं। यह उनकी रग-रग में फैल गया है। इसलिए उन्हें अपने पिता की जयंती पर यह अभियान याद आया। अमिताभ ने लिखा है कि हरिवंशराय जी अपना परिचय इस कविता के माध्यम से देते थे
     मिट्टी का तन
     मस्ती का मन
     क्षण भर जीवन
       मेरा परिचय।


मोदी ने कहा कि अमिताभ ने उन्हें लिखकर भेजा है कि उन्होंने अपने पिता की जयंती पर उनकी कविता का उपयोग स्वच्छ भारत मिशन के लिए करके उसे इस प्रकार लिखा है-
तन ,स्वच्छ मन ,स्वच्छ भारत ,मेरा परिचय।  प्रधानमंत्री ने हरिवंशराय को श्रद्धांजलि देते हुए अमिताभ के प्रति आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News