फ्रांस जाते समय पाकिस्तान में घुसा पीएम मोदी का विमान, 46 मिनट तक मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 02:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नई दिल्ली से फ्रांस के लिए उड़ान भरते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुस गया। यह घटना रात 11 बजे के आसपास हुई, जब पीएम मोदी का विमान "इंडिया 1" पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुआ और करीब 46 मिनट तक वहां रहा। इस दौरान पाकिस्तान के एरियोल स्पेस में मोदी का विमान शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट से होकर गुजरा।
यह भी पढ़ें: 'भारत आने का यह सही समय है', PM मोदी ने फ्रांसीसी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया
एआरवाई न्यूज ने नागरिक उड्डयन स्रोतों के हवाले से बताया कि यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य नहीं मानी जाती, लेकिन इस बार अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारतीय पीएम के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई। यह पहली बार नहीं था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग किया।
यह भी पढ़ें: एआई से करोड़ों लोगों की बदल सकती है जिंदगी, AI एक्शन समिट में बोले पीएम मोदी
इससे पहले, अगस्त 2022 में पीएम मोदी के विमान ने पोलैंड से दिल्ली वापस लौटते वक्त भी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान ने मार्च 2019 में नागरिक उड़ानों के लिए अपने सभी हवाई क्षेत्र प्रतिबंध हटा दिए थे, जिसके बाद एक महत्वपूर्ण पारगमन हवाई गलियारा फिर से खोल दिया गया था।