पीएम मोदी ने वित्त मंत्री को दी बधाई, कहा- बहुत अच्छा बजट, हर कोई आपकी तारीफ कर रहा
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:24 PM (IST)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में कई अहम योजनाओं का ऐलान किया गया, जो किसानों से लेकर महिलाओं और बच्चों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य क्षेत्रों को लेकर हैं। वित्त मंत्री ने सदन में करीब 45 मिनट तक बजट भाषण दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सदन में पहुंचे और वित्त मंत्री को अच्छे बजट के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई इस बजट की तारीफ कर रहा है, क्योंकि यह बहुत अच्छा है।
बजट मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बजट को मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार और निवेश तक सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।
The middle class is always in PM Modi’s heart.
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2025
Zero Income Tax till ₹12 Lakh Income.
The proposed tax exemption will go a long way in enhancing the financial well-being of the middle class. Congratulations to all the beneficiaries on this occasion.#ViksitBharatBudget2025
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बजट को 'विकसित भारत का बजट' करार दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार करने और युवा भारत के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस बजट में हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए एक ठोस योजना बनाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं होगा, जो मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देगा।
Indeed, a #ViksitBharatBudget2025 that -
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 1, 2025
✅ Boosts both ‘Sentiment’ & ‘Strategy’ for growth.
✅Places a bet on India’s मेहनती middle class, innovation by युवा, and a विकासशील manufacturing & exports sector.
✅ Is Forward-looking: focuses on deep tech, R&D and cutting edge…
बिहार के ऐलानों पर जेडीयू सांसद ने जताई खुशी
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने बजट में बिहार के लिए किए गए ऐलानों पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि बिहार में एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है, जो राज्य के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, मखाना बोर्ड के गठन से मखाना उत्पादकों को लाभ मिलेगा, और पश्चिमी कोसी नहर के निर्माण की घोषणा मिथिला क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी करेगी। संजय कुमार झा ने यह भी कहा कि मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट की घोषणा बहुत महत्वपूर्ण है और यह लोगों को राहत देगी।