जगद्गुरु संत तुकाराम के वंशज शिरीष महाराज की मौत, फंदे से लटका मिला शव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: 17वीं सदी के मराठी कवि-जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के 11वें वंशज शिरीष मोरे महाराज (32) ने सुसाइड कर लिया। मोरे महाराज कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। देहू रोड इलाके में उनके घर से मिले सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठा रहे हैं।

पुलिस का बयान 
पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "बुधवार की सुबह जब उनके माता-पिता ने घर की पहली मंजिल पर स्थित उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जो पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो मोरे महाराज छत से लटके हुए मिले।"

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। मोरे महाराज एक प्रसिद्ध कीर्तनकार और आध्यात्मिक वक्ता थे, जिनका समुदाय में बहुत सम्मान था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News