पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे, डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 12-13 फरवरी को होने वाला है, जैसा कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने घोषणा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, व्यापार, सुरक्षा और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

विदेश मंत्रालय (एमईए) की एक विशेष ब्रीफिंग में मिसरी ने कहा, "पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन के बाद पीएम अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में शामिल होंगे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News