'दिल्ली की जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति के युग को समाप्त किया', पीएम मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_55_451918255modi.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने यमुना मैया के जयकारे से की और दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ने दिल खोलकर हमें अपना प्यार और समर्थन दिया।
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें अपना प्यार दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने दिल्ली से अपील की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दिया जाए और दिल्ली को एक विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए बीजेपी को मौका दिया जाए। दिल्लीवासियों ने मुझे भरोसा किया, इसके लिए मैं उनका सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं। दिल्ली ने दिल खोलकर हमें अपना प्यार और समर्थन दिया।” प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को और अधिक समृद्ध और विकसित बनाएगी।
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "Today's victory is historic. This is not an ordinary victory. The people of Delhi have driven out 'AAP-da'. Delhi has been freed from the 'AAP-da'. The mandate of Delhi is clear. Today, development, vision… pic.twitter.com/1JQBrxhaWc
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्लीवासियों को 'आप-दा' से मुक्ति मिली- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली के लोगों का विश्वास और प्यार हमारे लिए एक बड़ा कर्ज है। अब, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होगी, जो तेजी से राज्य का विकास करेगी। प्रधानमंत्री ने इसे ऐतिहासिक विजय बताया और कहा कि दिल्ली के लोगों ने 'आप-दा' सरकार को बाहर कर दिया है। उनके मुताबिक, आज अहंकार और अराजकता की हार हुई है, और दिल्लीवासियों को 'आप-दा' से मुक्ति मिली है।''
दिल्ली में एक नया इतिहास रचा गया- मोदी
भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं देख रहा था कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में भी एक पीड़ा थी। यह दिल्ली की पूरी तरह से सेवा नहीं कर पाने की पीड़ा थी। लेकिन आज दिल्ली ने हमारी इस प्रार्थना को भी स्वीकार कर लिया है। 21वीं सदी में पैदा हुए युवा अब पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे। आज के नतीजे दिखाते हैं कि देश को भाजपा की डबल इंजन सरकार पर कितना भरोसा है। लोकसभा चुनाव में उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया, फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया। अब दिल्ली में एक नया इतिहास रचा गया है।"
जनता ने शॉर्टकट राजनीति के युग को समाप्त किया- पीएम मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री ने कहा, "आज दिल्ली की जनता ने स्पष्ट कर दिया है। दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता ही है। जो लोग खुद को दिल्ली का मालिक समझते थे, उन्हें सच्चाई का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट, झूठ के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्टकट राजनीति के युग को समाप्त कर दिया है।"
On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "The politics of protests, confrontation and administrative uncertainty in Delhi have caused great harm to the people of Delhi. Today, all of you Delhiites have removed a major obstacle in the development of Delhi." pic.twitter.com/FGghv64NHi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दिल्ली में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां कमल न खिला हो। हर भाषा बोलने वाले लोगों ने भाजपा को वोट दिया है। हमारी दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, यह एक लघु भारत है। दिल्ली 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की सोच को जीती है। इस चुनाव के दौरान मैं जहां भी गया, गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार दिया है। इसलिए पूर्वांचल के सांसद के तौर पर मैं पूर्वांचल के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।"
दिल्ली के विकास से एक बड़ी बाधा दूर हुई- पीएम मोदी
बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "...'आज देश तुष्टीकरण नहीं, बीजेपी की नीति को चुन रहा है'। आज दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "दिल्ली में विरोध, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता की राजनीति ने दिल्ली के लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। आज आप सभी दिल्लीवासियों ने दिल्ली के विकास में एक बड़ी बाधा को दूर कर दिया है।"