PM मोदी का फिटनेस मंत्र, 40 साल से ऊपर के सांसदों को दी ये नसीहत

Thursday, Jul 04, 2019 - 08:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एससी-एसटी सांसदों को फिट रहने की नसीहत दी है। उन्होंने 40 साल से ज्यादा उम्र के सांसदों को नियमित स्वास्थ्य कराने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने गुरुवार को बीजेपी के एसटी और एसटी के सांसदों की बैठक में सांसदों को ये नसीहत दी। बैठक में 44 एससी-एसटी सांसद मौजूद थे।

पीएम मोदी ने बैठक में यह भी कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए स्वस्थ शरीर जरूरी है। कई साथी असमय ही छोड़ गए। प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी सांसदों को विस्तार से अपना परिचय देने को कहा। पीएम ने सांसदों से उनके क्षेत्रों में कराए सामाजिक कार्य की जानकारी मांगी। इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को पार्टी के ओबीसी सांसदों से मिले थे। अगले हफ्ते पीएम मोदी महिला, युवा और नए सांसदों से मुलाकात करेंगे।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों को अलग-अलग वर्गों में बांटकर, उनके साथ बैठक कर रहे हैं। सांसदों को युवा, एसटी-एससी, ओबीसी, महिला और अन्य वर्गों में बांटा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार हो रही बैठकों में राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों के सांसदों सांसद शामिल हैं। सभी सांसदों से संसदीय मामलों के संबंध में भी बातचीत की जा रही है।

 

Yaspal

Advertising

Related News

इटली की प्रधानमंत्री ने PM मोदी को दी जन्मदिन की  बधाई, कहा-"वैश्विक चुनौतियों का साथ मिलकर करेंगे सामना"

PM मोदी आज पैरालंपियन्स से करेंगे मुलाकात, खेल मंत्री मंडाविया ने किया बड़ा ऐलान

PM मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, विश्वकर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल

PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- देश की सबसे बेईमान पार्टी है

74 साल के हुए PM नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी जन्मदिन की बधाई

रेलवे ने बदला ''वंदे मेट्रो'' का नाम, PM मोदी के उद्घाटन से पहले रेलवे ने दी नई पहचान

40 छात्रों को ले जा रही स्कूल बस का एक्सीडेंट...छात्रों की मौत

PM मोदी ने 'जल संचय जनभागीदारी पहल' की शुरूआत की, कहा- जागरूकता इसकी सबसे बड़ी ताकत

'इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच', डोडा रैली में बोले PM मोदी

PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा: ‘शाही परिवार'' खत्म करना चाहता है आरक्षण