पीएम मोदी ने की पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणस्वामी की तारीफ, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 15 सिंतबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत की थी, जो 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चला। नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणस्वामी प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए खुद फावड़ा लेकर धोती पहने नाली में उतर गए और सफाई करने लगे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया।


वी. नारायणस्वामी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत उनके इस काम का चारों तरफ तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “नारायणस्वामी जी, गौरव की बात है कि आप क्लीन इंडिया के लिए आगे बढ़कर आए।


एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, नारायणस्वानी जी, आप जमीन से जुड़े नेता हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने 15 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देश की विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली हस्तियों से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ने की अपील की और खुद दिल्ली के पहाड़गंज स्थित बाबा साहेब सेकेंडरी स्कूल में जाकर साफ-सफाई की।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News