गांधीनगर में स्कूली बच्चों के साथ खेलते दिखे पीएम मोदी, पूछा-कौन से गीत गाते हो

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 04:02 PM (IST)

गांधीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के साथ लगाव जगजाहिर हैं। मोदी चाहे देश में हों या विदेश में, वे बच्चों के साथ अक्सर लाड़ लड़ाते देखे गए हैं। मंगलवार को भी गुजरात दौरे के आखिरी दिन गांधीनगर में उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उनको बच्चों के साथ बच्चे बनता देखा गया। प्रधानमंत्री को अपने बीच देख कर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। इस दौरान बच्चों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
 

पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि वंदे मातरम के अलावा उन्हें कौन-कौन से गीत आते हैं। उन्होंने बच्चों से पूछा कि क्या वे सब सब्जी और दाल खाते हैं कि नहीं। खाने में वे क्या-क्या खाते हैं?, और जब मां सब्जी खाने के लिए कहती हैं तो मना तो नहीं करते? इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ गेम भी खेली। पीएम मोदी ने अपनी अंगुलियों के खेल से बच्चों को काफी प्रभावित किया। कई बच्चे तो जैसे पीएम मोदी कर रहे थे वैसे ही अपनी हाथों की अंगुलियों के साथ खेलते दिखे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News