यूक्रेन से लौटे छात्रों से पीएम मोदी ने की वाराणसी से मुलाकात, स्टूडेंट्स ने बताई आपबीती

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 07:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। यहां वह चुनाव प्रचार में बिजी हैं लेकि इस बीच उन्होंने यूक्रेन से लौटे भारतीयों से वाराणसी में ही मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने वाले यह छात्र उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के थे।

ऑपरेशन गंगा' के तहत वापस आए छात्र
दरअसल इन दिनों यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है. ऐसे में वहां मेडीकल की पढ़ाई कर रहे करीब 20 हजार भारतीयों को पीएम मोदी ने ऑपरेशन गंगा के तहत वहां से निकाला है। भारत सरकार वहां फंसे अपने छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसी लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों से बातचीत कर सभी भारतीयों को सफल वापस लाने का काम तेजी से हो रहा है।

ऐसे काम कर रही टीम 'ऑपरेशन गंगा'

भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई है। ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को लाने के लिए सभी फ्लाइटों का चक्कर भी बढ़ा दिया गया है। 10 मार्च तक, फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए कुल 80 फ्लाइटों को मिशन में लगाने की योजना है। ये फ्लाइट एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, गो एयर और वायु सेना की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News