नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से​ मिले PM मोदी, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार 2018 के विजेताओं को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि वे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। उन्होंने अपने आवास पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेता महिलाओं से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 
PunjabKesari

मोदी ने कहा कि उनकी अपने अपने क्षेत्र में हासिल की गयी उपलब्धियां अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थी।  प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका श्रेय महिलाओं को जाता है क्योंकि उन्होंने इसे महत्व दिया है। 

PunjabKesari
प्रयागराज में हाल में ही संपन्न हुए कुम्भ मेले में साफ सफाई का खास ध्यान रखा गया था। मेले की स्वच्छता चर्चा का विषय बनी रही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान अब जन आंंदोलन बन गया है। मोदी ने कहा कि इस अभियान का अगला कदम कचरे को कनक में बदलना है। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री पर कुपोषण और टीकाकरण की चर्चा की और कहा कि इन क्षेत्रों में महिलायें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News