पीएम मोदी ने COP28 में लॉन्च किया ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम का वेब पोर्टल, कहा- पृथ्वी के स्वास्थ्य कार्ड में सकारात्मक बिंदु जोड़ने की जरूरत

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 12:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COP28 शिखर सम्मेलन में ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम शुरू करने की पहल की, जिसका विश्व नेताओं ने समर्थन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वीडन के पीएम उल्फ क्रिस्टरसन, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम का वेब पोर्टल LeadIT 2.0 भी लॉन्च किया।

PunjabKesari
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- "जिस तरह हम जीवन में अपने हेल्थ कार्ड को महत्व देते हैं। उसी तरह हमें पर्यावरण के संदर्भ में भी सोचना शुरू करना होगा। हमें देखना होगा पृथ्वी के स्वास्थ्य कार्ड में सकारात्मक बिंदु जोड़ने के लिए क्या किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि ग्रीन क्रेडिट यही है। मैंने हमेशा महसूस किया है कि कार्बन क्रेडिट का दायरा बहुत सीमित है। एक प्रकार से यह दर्शन व्यापारिक तत्व से प्रभावित है। मैंने कार्बन क्रेडिट की व्यवस्था में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना की बड़ी कमी देखी है। हमें समग्र रूप से एक नए दर्शन पर जोर देना होगा और यही ग्रीन क्रेडिट की नींव है।"

PunjabKesari
बता दें ग्रीन क्रेडिट पहल को पहली बार 13 अक्टूबर, 2023 को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया। ग्रीन क्रेडिट की दो प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। पहली जल संरक्षण और दूसरी नवीकरण। पर्यावरण मंत्रालय ने इस पहल को व्यक्तियों, समुदायों, निजी क्षेत्र के उद्योगों और कंपनियों जैसे विभिन्न हितधारकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वैच्छिक पर्यावरणीय कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया, जिसे बाजार-आधारित तंत्र के रूप में परिभाषित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News