PM मोदी के ट्विटर पर हुए 9 करोड़ फॉलोअर्स, जानें टॉप 10 में कौन हैं शामिल
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पीएम मोदी के सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर 9 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं। पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स ट्विटर के मालिक एलन मस्क के हैं, 14 करोड़ लोग मस्क को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। एलन मस्क के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के हैं। उन्हें को 13 करोड़ ट्विटर यूजर्स फॉलो करते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक पर 48 मिलियन (4.8 करोड़), इंस्टाग्राम पर 76.9 मिलियन (7.6 करोड़) लोग फॉलो करते हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया था। बाइडेन के ट्विटर पर 37 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 86.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।