PM मोदी गुजरात को देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों रुपए की परियोजनाओं से बदलेगी की किस्मत
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई से शुरू हो रहे अपने दो-दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान भारत का पहला 9,000 हॉर्स पावर (एचपी) का लोकोमोटिव इंजन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी एक रोड शो सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी दाहोद, भुज, वडोदरा और गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने बताया कि निगम ने प्रधानमंत्री का स्वागत करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर उन्हें बधाई देने के लिए हवाई अड्डे के पास एक किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित करने की योजना बनाई है। मोदी हवाई अड्डे पर करीब 15 मिनट रुकेंगे और दाहोद जिले में दिन के मुख्य कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा, "महिलाओं सहित वडोदरा के लोग ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने की खातिर हवाई अड्डे के पास रोड शो मार्ग के दोनों ओर खड़े होंगे।"
गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दाहोद में प्रधानमंत्री रेलवे लोकोमोटिव विनिर्माण इकाई का दौरा करेंगे और यहां निर्मित भारत के पहले 9,000 हॉर्स पावर के लोकोमोटिव इंजन का उद्घाटन करेंगे, जिसे 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है। दाहोद से प्रधानमंत्री कच्छ जिला जाएंगे और भुज शहर के निकट मिर्जापुर रोड पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, 27 मई को प्रधानमंत्री गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।