पीएम मोदी ने बारिश से प्रभावित पंजाब, हिमाचल को मदद का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 12:27 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित पंजाब और हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य प्रभावित हुए जिससे सोमवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। 
PunjabKesari
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से राज्य में बाढ़ के बारे में बात की।’’ उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दोनों राज्यों में उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। 
PunjabKesari
हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शिमला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोनकर राज्य में बारिश के बाद की स्थिति का जायजा लिया। ठाकुर ने मोदी को बताया कि वर्तमान मॉनसून में भारी बारिश के कारण राज्य को 1250 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News