पीएम मोदी ने बुलाई लोकपाल पर बैठक

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 02:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लोकपाल मामले में केंद्र सरकार ने आज बैठक बुलाई है। केंद्र ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा सूचित किया है कि लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति आज बैठक करेगी और इसी बैठक में उनके नामों की सिफारिश भी की जाएगी। न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को सरकार ने लोकपाल से जुड़ी कमेटी की सूचना दी है।

PunjabKesari

केंद्र ने यह भी कहा है कि पहले सर्च कमेंटी से इस बारे में बात की जाएगी। उसके बाद लोकपाल नियुक्तियों को लेकर आगे कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सर्च कमेटी की बैठक की जाएगी। मंगलवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे में बताया कि चयन समिति प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, विपक्षी दल के नेता और जाने-माने न्यायविद शामिल होते हैं।

PunjabKesari

ज्ञात हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें यह कहा गया था कि पिछले साल 27 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अबतक लोकपाल की नियुक्तियां क्यों नहीं हुई हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News