19वें एशियन गेम्स का धमाकेदार आगाज, पीएम मोदी ने भाग ले रहे भारतीय दल के खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 10:16 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को चीन के हांगझोउ 19वें एशियाई खेलों की रंगारंग शुभारंभ के दौरान भारतीय दल के खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘‘एशियाई खेल आज से शुरू होंगे। मैं खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को अपनी शुभकानाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि हमने एशियाई खेलों में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है यह खेलों के प्रति भारत जूनून और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उम्मीद है कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'' 

उल्लेखनीय है कि एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाजज लवलीना बोरगोहेन ध्वजवाहक रहे और मार्च पास्ट के दौरान भारतीय दल के पुरूष सदस्यों ने पारंपरिक पोशाक कुर्ता पायजामा और महिला सदस्यों ने साड़ी पहन रखी थी। मोदी ने एक्स पर एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत दल के मार्च पास्ट वाले वीडियो भी पोस्ट किया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News