तेलुगू एक्टर कृष्णा के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक,'मेरी संवेदनाएं महेश बाबू और उनके परिवार के साथ'
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 01:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मशहूर तेलुगू फिल्म कलाकार कृष्णा के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उनका निधन सिनेमा एवं मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कृष्णा गुरू महान सुपरस्टार थे जिन्होंने अपने अनोखे अभिनय एवं जीवंत व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीता। उनका निधन सिनेमा एवं मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
पीएम मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदना कृष्णा के सुपरस्टार पुत्र महेश बाबू एवं उनके पूरे परिवार के साथ है। महशूर अभिनेता कृष्णा (80) का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। वहां उनका इलाज चल रहा था।