आजादी का अमृत महोत्सव: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 08:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले समारोहों व कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए गठित की गई राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इन नेताओं ने लिया भाग 
उनके मुताबिक प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए। इस समिति के सदस्यों में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार व सुमित्रा महाजन, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, आध्यात्मिक नेता, कलाकार तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों के विख्यात व्यक्ति शामिल हैं। समिति की पहली बैठक इसी साल मार्च महीने में हुई थी, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा सहित अन्य नेताओं ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News