PM मोदी ने तोड़ी खुद की अपनाई प्रथा!, यह थी वजह

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि पार्टी की आधिकारिक बैठकें और विचार-विमर्श आदि भाजपा मुख्यालय में ही होने चाहिएं। पीएम मोदी खुद भी इस नियम का पालन करते हैं लेकिन शनिवार को वे अपनाई इस प्रथा से हटते हुए दिखे। दरअसल उन्होंने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अपने आधिकारिक निवास पर आयोजित की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि दिल्ली पुलिस पर किसी किस्म का अतिरिक्त दबाव पड़े क्योंकि पुलिस अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले को लेकर सुरक्षा इंतजामों में जुटी हुई थी।

 

हालांकि बैठक तय समय से थोड़ी देरी पर शुरू हुई। पीएम मोदी का शनिवार का शेड्यूल भी काफी बिजी था, उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पंजाब भी जाना था। इसके अलावा, झारखंड के सीएम रघुबर दास भी देर से पहुंचे थे क्योंकि वह चक्रवाती तूफान बुलबुल को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर हालात पर नजर रखे हुए थे। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए। बैठक में झारखंड विदानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बता दें कि झारखंड में 30 नवंबर से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News