सिक्किम दौरे पर जाएंगे PM मोदी, स्वर्ण जयंती समारोह में होंगे शामिल
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 12:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम के स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे, जो 29 मई को यहां पलजोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि उप सचिव और अवर सचिव (और उनके समकक्ष) से लेकर गंगटोक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और केंद्र सरकार की एजेंसियों के कर्मचारियों तक सभी अधिकारियों को औपचारिक निमंत्रण दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि आमंत्रित लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पारंपरिक परिधानों में कार्यक्रम में शामिल हों और 29 मई को सुबह 8.30 बजे तक स्टेडियम की वेस्टर्न गैलरी में अपना स्थान ग्रहण कर लें। विभागों के प्रमुखों और सचिवों को अपने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।