''आतंकवाद पाकिस्तान की युद्ध रणनीति है'', PM मोदी बोले- भारत उसी के अनुसार जवाब देगा

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद कोई परोक्ष युद्ध नहीं, बल्कि एक सोची-समझी युद्ध रणनीति है और भारत उसी के अनुसार जवाब देगा। गुजरात सरकार के शहरी विकास कार्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए युद्ध कर रहा है। मोदी ने कहा, ‘‘हम इसे परोक्ष युद्ध नहीं कह सकते, क्योंकि 6 मई की रात (पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों में) मारे गए लोगों को पाकिस्तान में राजकीय सम्मान दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडे लपेटे गए और उनकी सेना ने उन्हें सलामी दी।''

'पाकिस्तान का आतंकवाद सोची-समझी युद्ध रणनीति है'
उन्होंने कहा, ‘‘इससे साबित होता है कि ये आतंकवादी गतिविधियां सिर्फ़ परोक्ष युद्ध नहीं हैं, बल्कि उनकी ओर से सोची-समझी युद्ध रणनीति है। अगर वे युद्ध में शामिल होते हैं, तो जवाब भी उसी के अनुसार होगा।'' पीएम मोदी ने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को इस बुरी तरह से हराया कि पड़ोसी देश उसे कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह महसूस करते हुए कि वे भारत के खिलाफ प्रत्यक्ष युद्ध में कभी नहीं जीत सकते, उन्होंने परोक्ष युद्ध का सहारा लिया और आतंकवादियों को सैन्य प्रशिक्षण तथा सहायता प्रदान की।''

'अगर उस दिन ये मुजाहिदीन मार गिराए गए होते... '
PM मोदी ने कहा, ‘‘विभाजन के दौरान मां भारती दो टुकड़ों में बंट गई और उसी रात मुजाहिदीन द्वारा कश्मीर पर पहला आतंकी हमला किया गया।'' उन्होंने कहा कि इसके बाद पाकिस्तान ने मुजाहिदीन के नाम पर आतंकवादियों की मदद से भारत माता के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘अगर उस दिन ये मुजाहिदीन मार गिराए गए होते और सरदार पटेल की सलाह मान ली गई होती तो पिछले 75 साल से जारी यह (आतंकवादी हमलों का) सिलसिला नहीं दिखता।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News