SIR के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन! जयपुर में प्रदर्शनकारियों ने उठाई घुसपैठियों के लौटने की बात

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके में जांच का नया मोड़ सामने आया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने देर रात गुरुग्राम के सोहना इलाके के रायपुर गांव स्थित एक मस्जिद से जुड़े मौलाना तैय्यब हुसैन (45) और उर्दू शिक्षक रशीद (32) को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है क्योंकि इनके संपर्क मुख्य आरोपी डॉ. उमर-उन-नबी (अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद) से जुड़े होने की आशंका है।
जांच एजेंसियों को शक है कि ये दोनों संदिग्ध धमाके की साजिश और आरोपी की गतिविधियों से जुड़े सवालों पर अहम जानकारी दे सकते हैं।


SIR को लेकर देशभर में विरोध, जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
देश के कई राज्यों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विवाद तेज है। राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस ने SIR के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया के दौरान नाम काटने और डेटा में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं।

बंगाल में 28 BLO की मौत, ममता बनर्जी ने जताई गंभीर चिंता
पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर हालात सबसे ज्यादा तनावपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत पर गहरा दुख जताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के इस अभियान ने फील्ड वर्कर्स पर "अमानवीय दबाव" डाला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक SIR से जुड़े कार्यों के दौरान 28 BLO की मौत हो चुकी है, जिससे राज्य में आक्रोश बढ़ गया है।


बीजेपी का पलटवार — घुसपैठ पर कसा तंज
बंगाल बीजेपी नेता दिलीप घोष ने SIR पर हो रहे विवाद को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा — “SIR पूरे देश में हो रहा है, लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं। सिर्फ बंगाल में ही लोग मर रहे हैं। BSF को सीमा चौकियां खोल देनी चाहिए; जो बांग्लादेश जाना चाहते हैं, मगर वापस न आएं। इससे बंगाल की आबादी 10–20 लाख तक घट जाएगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News