SIR के दबाव में BLO कर रहे आत्महत्या, EC की चुप्पी पर कांग्रेस ने सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : देश के 12 राज्यों में शुरू हुई SIR (Systematic Integrity Review) प्रक्रिया को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में BLO (Booth Level Officer) की मौतें हुई हैं, जबकि कई ने आत्महत्या की कोशिश भी की। विपक्ष ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि BLO पर इतना दबाव डाला जा रहा है कि उन्हें सुसाइड जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बयान
कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस विषय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 19 दिनों में सात राज्यों में 17 BLO की मौत हो चुकी है। उनके अनुसार, "वोट चोरी अब लोगों की जान ले रही है। युद्धस्तर पर वोट चोरी कराने के लिए BLO पर SIR का भारी दबाव है। BLO और Polling Officers की लगातार मौत, खासकर आत्महत्या करने वाले BLO चिंता का विषय है।"
 

राज्यवार मौतों का विवरण
सुप्रिया श्रीनेत ने राज्यवार जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुजरात में 4, पश्चिम बंगाल में 3, उत्तर प्रदेश में 1, केरल में 1, मध्य प्रदेश में 4, राजस्थान में 3, तमिलनाडु में 1 की मौत हुई है। इसके अलावा, एक BLO ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की। उन्होंने चुनाव आयोग और सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि इन निर्दोष BLO की मौत के जिम्मेदार सीधे चुनाव आयोग, ज्ञानेश कुमार और प्रधानमंत्री हैं।

SIR कराने को लेकर सवाल
सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया कि आखिर SIR कराने में इतनी हड़बड़ी क्यों है और ऐसी कौन सी जल्दी है जो लोगों की जान से ज़्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि ऐसे ही तुगलकी फरमान जारी करके देश ने नोटबंदी और लॉकडाउन का अनुभव किया, जिसकी कीमत जनता ने चुकाई। कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के लिए किसी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, और चुनाव आयोग, विशेष रूप से ज्ञानेश गुप्ता की चुप्पी इस मामले में चिंता का विषय है। उन्होंने पूछा कि क्या मृतकों के परिवार से आंख मिलाने की हिम्मत है।

Bihar के बाद 12 राज्यों में लागू SIR
वहीं, देश के कई राज्यों में शुरू किए गए SIR पर विपक्ष शुरू से ही आपत्ति जताता आ रहा है। उनका कहना है कि सरकार इस प्रक्रिया के जरिए वोट चोरी करा रही है। SIR की शुरुआत सबसे पहले बिहार से हुई थी, जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए और एनडीए की बंपर जीत दर्ज हुई। बिहार चुनाव परिणामों के बाद विपक्ष ने जोरदार तरीके से सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोलना शुरू कर दिया है और BLO पर डाले जा रहे दबाव व मौतों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News