PM किसान सम्मान निधि: अगर आपके खाते में नहीं आए पैसे तो तुरंत करें ये काम, करें यहां संपर्क

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से DBT प्रणाली के माध्यम से लगभग 18,000 करोड़ रुपये लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर किए हैं। सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में 9 करोड़ से अधिक पीएम-किसान लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

पैसे नहीं आए हैं तो क्या करें?
अगर किसी किसान के खाते में 21वीं किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं, तो वे pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर भी जानकारी प्राप्त कर समस्या का समाधान कराया जा सकता है।

लाभार्थी सूची और स्थिति कैसे देखें
अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं, तो सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। ‘Farmers Corner’ सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके अपनी किस्त की स्थिति जांचें। यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है, तो ‘Know Your Registration Number’ विकल्प से आधार या मोबाइल नंबर की मदद से इसे जान सकते हैं। इसके बाद कैप्चा और OTP डालकर अपनी किस्त की स्थिति देख सकते हैं।

पैसे न आने की संभावित वजहें
संभव है कि आपका eKYC अधूरा हो, या बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई गलती हो। बैंक अकाउंट e-KYC और आधार से लिंक करने पर अगली किस्त आपके खाते में आ जाएगी। कई बार आवेदन के समय बैंक खाता या आधार नंबर सही न भरने की वजह से भी पैसे अटक सकते हैं। अपनी जानकारी सही है या नहीं, यह जांचने के लिए pmkisan.gov.in पर जरूर विजिट करें।

केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त के तहत देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे हैं। इसके साथ ही लाभार्थी किसानों के लिंक मोबाइल नंबर पर संदेश के जरिए भुगतान की सूचना भी भेजी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News