बड़ी खबर: PM मोदी ने जारी करेंगे PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, किसानों के अकाउंट में पहुंचेंगे 2000 रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। पीएम मोदी आज 19 नवंबर, बुधवार को PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को लाभ होगा और उनके अकाउंट में ₹2000 की राशि पहुंचेगी। ₹18,000 करोड़ की यह विशाल राशि देशभर के किसानों के लिए एक बड़ी आर्थिक सहायता है। इस अवसर को ‘किसान उत्सव’ के रूप में मनाया गया, जहाँ पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित भी किया।

क्या है PM किसान सम्मान निधि योजना?

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि ₹2000 की तीन बराबर किस्तों में  हर चार महीने पर  सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। इसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और उनकी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है।

PunjabKesari

इन किसानों को नहीं मिला पैसा

देश के लाखों किसानों के लिए यह खुशखबरी है, लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें इस बार किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना जरुरी है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है, उन्हें यह किस्त नहीं मिली होगी। वे PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलता है जो पंजीकृत जमीन पर खेती करके अपनी आजीविका कमा रहे हैं।

इन किसानों को पहले जारी की गई थी किस्त

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों को यह राशि पहले ही जारी की जा चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News